जलालपुर अम्बेडकर नगर । मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश के क्रम में 4 फरवरी 2021 को ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव‘‘ का आयोजन किया गया। उक्त निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज की अध्यक्षता में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव जलालपुर ब्लॉक में आयोजित किया गया।सरस्वती स्कूल जलालपुर व राजकीय इंटर कालेज जलालपुर , जुनियर हाई स्कूल जलालपुर विद्यालयों के अध्यापक और अध्यापिका , स्कूल प्रबंधक राम प्रकाश यादव ने प्रातः 8ः30 बजे प्रभात में नगर भ्रमण के बाद शहीद स्मारकों पर पहुंचकर सैल्यूट मुद्रा में वंदे मातरम प्रथम छंद का गायन किया ।चौरी -चौरा महोत्सव को पूरे धूम धाम से मनाना गया । उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया ।ब्लॉक परिसर में चौरी -चौरा शताब्दी महोत्सव का लाइव विडियो देखा गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष समारोह का ऑनलाइन उदघाटन किया ।
स्वतंत्र संग्राम सेनानी ने ब्लॉक जलालपुर में स्थित शहीद स्मारक पर फूल अर्पित किया गया । इस अवसर पर सी ओ कृष्ण कांत शुक्ल , अरुण कुमार पांडे वी डी यो , बृजेश कुमार वर्मा तहसीलदार, प्रदीप कुमार ए डी ओ , प्रियंका मिश्र ए डी ओ पंचायत प्रभारी, ई ओ नगर पालिका परिषद धर्मेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा के जलालपुर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राम प्रकाश यादव , सुरेश गुप्त जिला प्रतिनिधि, अखिल भारतीय राजभर संगठन जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, विनय मिश्र , भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र , भाजपा नगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अनुज सोनकर, अरुण मिश्र , नगर मंत्री रोशन सोनकर , नगर मंत्री अमित मद्धेशिया , पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़, नगर महामंत्री गोपाल कृष्ण , नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, बेचैन पांडे आदि व तहसील के अधिकारी , ब्लॉक के अधिकारी आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know