डीएम व एसपी ने किया थाना समाधान दिवस का औचक निरीक्षण

बहराइच 27 फरवरी। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने थाना रानीपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर सम्बन्धित को गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व में आयोजित थाना समाधान दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं है। 
थाना समाधान दिवस के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत सामान्यत निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में सतर्कता बनाये रखें तथा शरारती तत्वों का चिन्हाॅकन कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। लेखपालों को निर्देश दिया गया कि ग्रामों की सभी सरकारी सम्पत्तियों की सूची रखें और यदि कहीं किसी सार्वजनिक अथवा सरकारी सम्पत्ति पर कोई अवैध कब्ज़ा हो तो उसे मुक्त कराया जाय। डीएम व एसएसपी ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान आपसी समझौते से कराये जाने का प्रयास करें। भूमि विवाद से सम्बन्धित विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम फील्ड में जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करायें ताकि फरियादी कार्यवाही से संतुष्ट हो जायें। थाना रानीपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस. व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने