गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 15 फरवरी 2021। सप्तर्षि वेद विद्यापीठ एवं अंबेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि गुरुकुल में अध्ययनरत समस्त शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा का कौशल सिखाया जाएगा अंबेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि सप्तर्षी वेद विद्या पीठ में पढ़ने वाले शिक्षार्थियों के प्रशिक्षण में आने वाले समस्त खर्चों को अंबेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन स्वयं वहन करेगा, तथा डोयन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति श्रीवास्तव गुरुकुल के समस्त शिक्षार्थियों को निःशुल्क ताईक्वाण्डो यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगी। बैठक के दौरान सप्तर्षि वेद विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री गिरीशानंद तिवारी ,श्री विकासानंद शास्त्री ,श्री यशोदा नंदन जी एवं आचार्य संदीप उपस्थित थे, और अंबेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन की तरफ से सचिव मंगेश कुमार मन, सहसचिव रजत मौर्य, प्रशिक्षक मन्नू चौहान एवं अध्यक्ष अभिनव त्रिपाठी उपस्थित रहे ,बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस गुरुकुल में अध्ययनरत शिक्षार्थियों के अलावा भी बच्चों को विशेषकर बालिकाओं को ताईक्वाण्डो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know