*अंततः भूगोल के अध्यापक कमल के ऊपर रिपोर्ट अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दर्ज ही करना पड़ा*

अंबेडकरनगर 5 फरवरी 2021। भूगोल के अध्यापक कमल के ऊपर रिपोर्ट अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दर्ज ही करना पड़ा। काफी जद्दोजहद के बाद ओम मौर्य को पीटने के मामले में कमल नामक अध्यापक के ऊपर पुलिस को एफ आई आर दर्ज ही करना पड़ा। बताते चलें कि विगत दिनों अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल वर्धा भिउरा में अध्यापक की पिटाई से ओम मौर्य नामक छात्र के कान का पर्दा फट गया था। जिससे छात्र परेशान हो गया था।

इस घटना से आहत होकर छात्र के अभिभावक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से पिटाई के मामले में पूछा तो प्रधानाध्यापक द्वारा सीधे धमकी देते हुए कहा गया कि विद्यालय में छात्र तो पीटे ही जाते हैं। और किसी प्रकार की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुए। अंततः अभिभावक परेशान होकर छात्र को इलाज कराने के साथ-साथ अकबरपुर कोतवाली में छात्र के ऊपर अध्यापक द्वारा हैवानियत तरीके से की गई पिटाई से छात्र का कान का पर्दा फट गया।इसकी शिकायत कोतवाली अकबरपुर में किया परंतु विद्यालय प्रशासन के दबाव के चलते अभिभावक की एक भी बात कोतवाली में कोई सुनने को तैयार नहीं था। बाद में अभिभावक द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई तो बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रशासन कोतवाली के अंदर अभिभावक से काफी देर तक धमकी भरे अंदाज में सुलह कराने का दबाव बनाया जा रहा था। परंतु बात ना बनने पर अंततः कोतवाली अकबरपुर को भूगोल के अध्यापक कमल के ऊपर मुकदमा दर्ज ही करना पड़ा‌। विद्यालय प्रशासन की दबंगई के चलते छात्र को न्याय ना मिल पाने की पूरी उम्मीद अभिभावक को परेशान कर रही थी। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने