*मेमोरियल अस्पताल, यूपीटी होटल व एमएलके कॉलेज सबसे साफ*
बलरामपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका की तरफ से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में जिला मेमोरियल चिकित्सालय, यूपीटी होटल एवं एमएलके पीजी कॉलेज अव्वल साबित हुए हैं। निकाय स्तरीय स्वच्छता रैकिंग प्रतिस्पर्धा में तीनों संस्थानों को प्रथम स्थान मिला है। जिला कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ने इन संस्थानों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोआर्डिनेटर आलोक भारती ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2020-21 के तहत नगर पालिका बलरामपुर की तरफ से बीते दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर के तीन हास्पिटल, दो होटल व तीन स्कूलों में बेहतर साफ सफाई पाई गई। जिला मेमोरियल अस्पताल, यूपीटी होटल व एमएलके पीजी कॉलेज को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में प्रथम स्थान मिला है।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know