*तीन लोगो की मौत की घटना से ग्राम ऊमरी में पसरा सन्नाटा*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
*घटना से गाँव में हर एक की आँखे है नम*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)- कोंच उरई मार्ग पर ग्राम पनयारा के पास अज्ञात वाहन  की टक्कर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है मृतकों के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली अंतर्गत ग्राम ऊमरी के एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत उस समय हो गयी थी जब वह गांव के ही रहने बाले गंगा प्रसाद अहिरवार की नातिन के विवाह में शामिल होकर उरई से लौट रहे थे ग्राम पनयारा के पास कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारकर भाग गया था इस घटना में मृतक मुन्नी लाल उम्र 60 वर्ष सबसे बरिष्ठ थे वह बाइक पर पीछे बैठे हुए थे बीच में उनका भतीजा धनसिंह उर्फ पटवाई बैठा था और उनका भांजा तेज सिंह बाइक को चला रहा था गंगा प्रसाद अहिरवार मूलतः ग्राम ऊमरी का निवासी है कुछ समय पूर्व ही लोकनिर्माण विभाग में चालक के पद से रिटार्यड हुआ है वर्तमान में वह उरई में ही रह रहा है अपनी नातिन के विवाह में उसने अपने गांव के अधिकतर लोगों को आमंत्रण भेजा था चूंकि मृतक पेशे से मजदूर थे उन्हें मजदूरी के लिए सुबह निकलना था इसलिए वह विवाह की रस्म पूरी होते ही रात ही को घर बापस लौट रहे थे रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
*परिवार में है मातम से माहौल*
मंगलवार को ग्राम ऊमरी में मातम पसरा हुआ है मृतकों के परिजन गमगीन थे रो रहे थे मृतक मुन्नीलाल भांजे तेजसिंह अहिरवार से बेहद प्यार करते थे इसलिए वह उसे परिवार सहित अपने साथ ही रखते थे उसका 7 वर्ष एवं 5 वर्ष दो बच्चे भी है वही मुन्नी लाल का भतीजा धनसिंह जो मरने बालो में सबसे कम उम्र का था उसका 8 वर्ष का एक पुत्र तथा 13 वर्ष तथा 11  वर्ष की दो पुत्रियां भी है उसकी पत्नी गुड्डी देवी रो रोकर बेसुध हो चुकी है मृतक मुन्नी लाल की पत्नी तो शादी के 8 वर्ष बाद ही मर चुकी थी  अपने दो पुत्रों के साथ उसने भांजे और भतीजे की भी परवरिश की थी गांव में एक ही परिवार से हुई तीन मौतों के बाद ग्रामीण की भी आँखे नम है पूरे गांव में शोक छाया हुआ है।
 


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने