मथुरा ¦|

कस्बा गोवर्धन के बाबूलाल महाविद्यालय में लगभग 1 हफ्ते से जारी खेलकूद और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता उड़ान महोत्सव का शनिवार को भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया कार्यक्रम का शुभारंभ संत सियाराम दास जी महाराज द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसके बाद बाबूलाल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक मयूर नृत्य होली गरबा महाराज स्वागत गान गणेश वंदना आदि प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में ब्रिज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण का भी दुपट्टा वा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया मीडिया कर्मियों का भी गिर्राज जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया उड़ान महोत्सव प्रतियोगिता में कबड्डी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 200 400 800 मीटर की लंबी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें विजय छात्रों को मेडल प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। गोवर्धन क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार नरेश स्वामी के निर्देशन में प्रस्तुत छात्र छात्राओं के कार्यक्रम को लोगों ने  काफी सराहा ।कार्यक्रम का संचालन चीफ प्रॉक्टर भारत उपाध्याय व B.Ed विभाग अध्यक्ष डॉ धीरज कौशिक ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित खेम चंद शर्मा भाजपा नेता महादेव शर्मा विभिन्न विद्यालयों छात्रों के अध्यापकों गण गोवर्धन क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति, वह विद्यालय परिवार के प्राचार्य अशोक शर्मा और अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने