भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री तन्नू श्री चटर्जी को रवींद्र गुप्ता कमलापुरी ने बुके देकर किया स्वागत फिल्म डीजे के अपार सफलता के बाद तू ही रब तू ही दुआ खूबसूरत लोकेशन में बन रही फिल्म.... 200 से ज्यादा फिल्मो में रोल कर चुकी अभिनेत्रि तन्नू श्री चटर्जी जी को श्रावस्ती में देखने पहुँचे तमाम लोग..
बलरामपुर व श्रावस्ती,में दूसरी फिल्म बन रही भोजपुरी फिल्म तू ही रब तू ही दुआ श्रावस्ती के खूबसूरत लोकेशन मे पर चल रही फिल्म अपने आखिरी चरण में पहुँच चुकी भोजपुरी फिल्म तू ही रब तू ही दुआ की बलरामपुर में शूटिंग करने के बाद अब श्रावस्ती मे किया जा रहा है ।
जिसमें जनपद श्रावस्ती में मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर ने श्री गणेश जी का पूजा वंदना करने के बाद नारियल को तोड़कर शुभारंभ किया जिसमें लगभग 450 भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिका अदा करने वाले संजय पांडेय की इंट्री से यह फ़िल्म और भी दमदार नज़र आ रही है,फ़िल्म में अपना स्थान बना चुके मुख्य अतिथि रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने बताया कि हीरो का रोल निभा रहे हमारे भाई एकलव्य साहनी ने कई फिल्मों में सीरियल में काम करके नाम रोशन किए हैं जिसमें बलरामपुर में इसके पहले पहली फिल्म डीजे बनाई गई थी जिसमें काफी संख्या में लोगों ने फिल्म को देखा आज बलरामपुर व श्रावस्ती में दूसरी फ़िल्म तू ही रब तू ही दुआ भोजपुरी फिल्म बनाई जा रही है,फिल्म अभिनेता एकलव्य साहनी ने बताया कि बलरामपुर जनपद में ही मेरा जन्म हुआ बचपन से ही फिल्म एंक्टिग शौक होने के कारण पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई चले गए मुंबई में लगातार मेहनत करते रहे और बॉलीवुड टीवी सीरियल और भोजपुरी में कई सारी बड़ी फिल्मों मे जैसे,हाउसफुल फोर तानाजी,रईस,सुल्तान जैसी बड़ी फिल्में कर चुका हूं जिसमें टीवी सीरियल मैं ये तेरी गलियां,लालइश्क,बेहद,क्राइम पेट्रोल,जैसी कई सीरियल मैं काम करने का मौका मिला हाल ही मे हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज खेल अब पलट चुका है होस्टेज"में एक्शन असिस्टेंट एक्शन डॉयरेक्टर भी रह चुके हैं एकलव्य साहनी जी का सपना है कि अपने जन्मस्थली बलरामपुर मैं अधिक से अधिक फिल्में बनाई जाएं जिससे जनपद के स्थानीय कलाकारों को एक प्लेटफार्म मिल सके जिससे स्थानीय कलाकारों को काम के लिए भटकना ना पड़े उन्होंने यह भी कहा की हमने जब अपनी सपने को लेकर मुंबई निकला तो मुझे बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसलिए जनपद के स्थानीय कलाकारों को बढ़-चढ़कर मौका दिया जा रहा है जिससे जनपद बलरामपुर एवं स्थानीय कलाकार आगे बढ़ सके जिससे उन्होंने यह भी कहा कि हमारी फिल्म डीजे का बलरामपुर जनपद के हमारे सुख दुख में काम आने वाले हमारे बड़े भाई रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर का बहुत ही सहयोग मेरे ऊपर रहता है,व स्थानीय लोगों ने बहुत ही मदद किया और प्यार आशीर्वाद दिया है जिसमें विशेश्वरगंज के धनुही निवासी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि शूटिंग 29 जनवरी से पुनः प्रारंभ हो गयी है इकौना के शुक्ला काम्प्लेक्स में आइटम सॉन्ग,फाइट व अन्य सीन फिल्म बनाए गए फ़िल्म में मुख्य रूप से हीरो के रूप में धनराज इक्का,एकलव्य साहनी,अभिनेत्री मे मणि भट्टाचार्या,तन्नू श्री चटर्जी,व,संजय पांडेय,छोटू पाठक ,दिवाकर मिश्र,राजन शुक्ला ,जितेंद्र,नंद कुवर त्रिपाठी,धर्मेंद्र,वर्षा सिंह,जीतू आदि लोगों ने इस फिल्म में काम किए हैं फिल्म के डायरेक्टर कन्हैया विश्वकर्मा व असिस्टेंट डारेक्टर कुलदीप मिश्र ने किया।
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know