राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को जाम से मुक्त कराने के लिए गुरुवार को डाफी टोल प्लाजा को सात घंटे के लिए फ्री कर दिया गया। दोपहर 12.25 से शाम 7. 25 बजे तक बिना फास्टैग वाले वाहनों से किसी से तरह की राशि नहीं वसूली गई। इससे हाईवे पर जाम की समस्या समाप्त हो गई। टोल मैनेजर जयराम ने बताया कि टोल फ्री होने से एनएचआई को लाखों रुपये राजस्व का घाटा हुआ। एनएचआई के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधु के आदेश पर एनएचएआई के स्थानीय रीजनल मैनेजर ने टोल को फ्री कराया था।
फास्टैग की मियाद समाप्त होने के बाद से डाफी टोल प्लाज पर बिना फास्टैग वाहनों से दोगुना वसूली करने से हाईवे के दोनों तरफ तीन दिनों से लंबा जाम लग रहा था। जाम ऐसा था कि दो दिन तक वाहनों के पहिए रेंग रहे थे। पांच से दस किलोमीटर तक जाम लग गया था। जाम समाप्त करने के लिए एनएचआई ने 17 फरवरी को चार लेन को पूरी तरह से फास्टैग कर दिया था। इससे काफी हद तक जाम की समस्या दूर हो गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know