इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन ने नगर पालिका नानपारा के मीटिंग हाल में बैठक की


कई पत्रकारों ने ईरा की सदस्यता ग्रहण की 

कोतवाल नानपारा द्वारा किए गए पत्रकारों के साथ में अभद्रता का मुद्दा जोर शोर से उठा 

बहराइच-नगर पालिका परिषद नानपारा में मीटिंग हाल में इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन सचिव जिब्राइल खान ने की मुख्यथिति के रूप में ईरा के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली उपस्थित रहे बैठक में पत्रकार रामेश्वर सिंह ,आशीष शर्मा,शिवम पांडेय,वसीम खान,राकेश कुमार राव,अजय पाठक,भूपेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि विगत 29 जनवरी को एक मामले में कोतवाली प्रभारी नानपारा हर्षवर्धन सिंह के पास में हम पत्रकार कुछ जानकारी के सिलसिले में गए तो कोतवाल ने हुम सभी पत्रकारों के साथ में अभद्रता की ऑथरिटी लेटर,प्रेस कार्ड चेक किया तथा अपमानित करने के लिए शिक्षा के बारे में पूछा इस दौरान कोतवाल ने कहा कि किस प्रकार से जाहिल लोग पत्रकार बन जाते हैं और अभद्रता करते हुए कोतवाली से भगा दिया आइन्दा कोतवाली परिसर में आने पर फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की भी धमकी दी है प्रदेश अध्यक्ष ने सभी की समस्या सुन उचित कार्यवाही के लिए अधिकारियों को प्राथना पत्र देने की बात कही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोतवाल नानपारा द्वारा पत्रकारों के साथ में अभद्रता करने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी यह पत्रकारों  के साथ में अभद्रता कर चुके हैं श्री अली ने कहा कि पत्रकारों के साथ में अभद्रता करने वाले कोतवाल की शिकायत प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन, पुलिस अधीक्षक बहराइच से की जायेगी ईरा का एक प्रति निधि मंडल कल राजधानी में पुलिस महानिदेशक से मिलकर कार्यवाही की मांग करेगा और जब तक पत्रकारों के साथ में अभद्रता करने वाले कोतवाली प्रभारी पर कार्यवाही नहीं कि जाती पुलिस विभाग के समाचार का बहिष्कार ईरा के पत्रकार करेंगे संगठन सचिव जिब्राइल खान ने कहा कि कोतवाल द्वारा पत्रकारों से की गई अभद्रता की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक जोन को दे दी गई है और जब तक पत्रकारों के साथ में अभद्रता करने वाले कोतवाल पर कार्यवाही नही की जाती है तब तक ईरा के पत्रकार खामोश नही बैठेंगे पत्रकार अजय कुमार पाठक ने कहा कि शासन के लाख निर्देश के बाउजूद पुलिस कर्मी पत्रकार का उत्पीड़न बंद नही कर रहे हैं यह शायद भूल चुके हैं कि पत्रकार राष्ट्र का चौथा स्तंभ होता है इस दौरान संगठन विस्तार करने के साथ रामेश्वर सिंह भदौरिया को प्रदेश मीडिया प्रभारी,आशीष कुमार शर्मा को प्रदेश उपसचिव,अजय कुमार पाठक को देवीपाटन मंडल का अध्यक्ष, शिवम पांडेय मंडल उपाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह भदौरिया को मंडल प्रवक्ता, राकेश कुमार राव को मंडल सचिव,वसीम खान को जिला उपाध्यक्ष बहराइच मनोनीत किया गया। नगरपालिका के मीटिंग हाल में बैठक करते हुए ईरा के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने