विद्युत चेकिंग मे दो दर्जन बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
कालपी (जालौन)
कालपी के विधुत उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान की अगुवाई मे कालपी नगर के आधा दर्जन मुहल्लों मे विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर 15 ख़राब मीटरों को बदलने की कार्यवाही की गयी।
अधीक्षण अभियंता विनोद सिंह तथा अधिशासी अभियंता उमाशंकर राजपूत के निर्देशन मे अवर अभियंता राजेश शाक्य, लाइन मेन अखलेश शुक्ला, दिलीप कुमार, सौरभ कुमार, अरुण कुमार, रिंकू आदि की टीम के द्वारा नगर के मुहल्लों मिर्जामंडी, दमदमा, हरीगंज, जुनेदपुरा आदि स्थानों मे घर - घर चेकिंग की गयी। विद्युत बिलो के बकाया होने 23 लोगों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गयी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी तथा जे. ई. ने मीटरों को चेक करके अपने समक्ष रीडिंग को निकलवाया गया। उपखण्ड अधिकारी के मुताबिक राजस्व मे बढ़ोत्तरी करने के लिये विभागीय टीम कई जगह जुटी है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know