श्रीदत्तगंज। अधिवक्ताओं की समस्याओं से वह अवगत है और उसको दूर करने के लिए उच्च न्यायालय में प्रयास किया जाएगा।
 उक्त आश्वासन जिला जज शेषमणि ने उतरौला में अधिवक्ता संघ उतरौला के आयोजित बैठक में कही। उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उतरौला न्यायालय पर केवल एक सिविल जज की तैनाती है्। यहां पर मुकदमों की संख्या काफी ज्यादा है। अधिवक्ताओं द्वारा अतिरिक्त न्यायालय व अतिरिक्त सिविल जज की तैनाती की मांग बराबर की जा रही है। इसके लिए उच्च न्यायालय को बराबर पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसके लिए उनके द्वारा इस समस्या को दूर कर ने के लिए व्यक्तिगत प्रयास किया जाएगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप सिंह ने कहा कि वह उतरौला के अधिवक्ताओं ने जिले व उच्च न्यायालय पर इस समस्याओं को दूर करने की मांग की है। उसे दूर कराने की कोशिश की जा रही है। अध्यक्ष अधिवक्ता संघ उतरौला प्रहलाद यादव ने जिला जज व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का स्वागत करते हुए कहा कि सिविल जज उतरौला के न्यायालय पर लगभग बीस हजार मुकदमे विचाराधीन है। इसके बाद केवल एक सिविल जज की तैनाती होने से उनके ऊपर मुकदमों के निस्तारण का बोक्ष काफी ज्यादा होने से मुकदमों का जल्दी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। वहीं न्यायालय में कर्मचारियों की भारी कमी है। उन्होंने अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना के लिए एसडीएम उतरौला के पुराने न्यायालय भवन में संचालित करने, अतिरिक्त सिविल जज की तैनाती, अधिवक्ता शेड की निर्माण सहित तमाम मांगों को लेकर मांग पत्थर सौंपा। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश नाथ पांडेय, नन्द लाल गुप्ता,शिव रतन लाल, रघुवंश सिंह अखिलेश सिंह,सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव,शराफत अली आदि अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं की समस्याओं की चर्चा की। अधिवक्ता संघ उतरौला ने जिले से अधिकारियों व कर्मचारियों का पुरजोर स्वागत किया। उसके बाद जिला जज ने दीवानी न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण किया। न्यायालय पर जिला जज व सीजेएम का स्वागत सिविल जज जूनियर डिवीजन उतरौला मोहित कुमार ने‌ किया।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने