बीहड़ क्षेत्र मे प्रतिष्ठान खुलने से आने लगी रौनक
जूनियर इंजीनियरों ने किया बिल्डिंग मैट्रिरियल की दुकान का उदघाटन
कालपी (जालौन)
कालपी कोतवाली क्षेत्र की यमुना बीहड़ पटरी के ग्रामो मे जरुरी सामानो के दुकानों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर पालिका परिषद कालपी के अवर अभियंता ब्रजेन्द्र सिंह ने बिल्डिंग मटेरियल का प्रतिष्ठान का उदघाटन करते हुये कहा कि भविष्य मे व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने से बीहड़ इलाकों मे रौनक आएंगी।
इस अवसर पर आई. ई. डी. संस्था के इंजीनियर रूपसिंह ने विचार व्यक्त करते हुये कहा क़ि बीहड़ क्षेत्र मे दुकान स्थापित होने से अब ग्रामीणों को दूर दराच के क्षेत्रो मे नहीं जाना पड़ेगा कालपी कोतवाली के मगरोल रोड के देवकली मोड़ मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रामबिहारी, मोहित निषाद, कृष्ण कुमार पाल, उमाशंकर प्रधान, ईश्वर दीन, रामउजागर प्रधान, विश्वनाथ पाल,परमानन्द प्रधान, सोनेलाल, राम प्रकाश प्रधान जी, शिव सिंह नेताजी, ध्रुव पाठक, पूर्व प्रधान ब्रह्म यादव आदि लोग मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know