प्रयागराज मे हुए सम्मानित 
---------------------------------
गैसडी़ बलरामपुर 
गैसडी़ क्षेत्र के हलौरा निवासी अलीमुल इस्लाम को प्रयागराज मे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया बायोवेद रिसर्च इंस्टिट्यूट आफ एग्रीकल्चर , टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज कार्यक्रम प्रयागराज में संपन्न हुए दो दिवसीय एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट एंड फार्मर कांग्रेस के समापन सत्र में   अलीमुल इस्लाम ने कृषि वैज्ञानिकों से कृषि अनुसंधानों का लाभ किसानों तक पहुंचाने की अपील की जिससे किसान खेती की आधुनिकी तकनीकी को समझ सके I संपन्न हुए कार्यक्रम के अवसर पर कृषि प्रसार में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए अलीमुल इस्लाम पुत्र अब्दुल कलाम को यंग साइंटिस्ट अवार्ड की उपाधि से सम्मानित किया गया इस मौके पर कृषि क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले प्रोफेसर जे पी श्रीवास्तव प्रोफेसर जहांआरा , डॉ दीपक कुमार बोस वैज्ञानिक , डॉ नौशाद आलम  मौजूद रहे I अलीमुल इस्लाम  की इस उपलब्धि पर डॉक्टर ए आर खान तुलसीपुर, फिरोज हसन खान, डॉक्टर इसरार तुलसीपुर, चेयरमैन प्रतिनिधि फिरोज पप्पू, डॉक्टर रियाजुद्दीन, सुखदेव चौरसिया एवं संजीव चौरसिया ने खुशी जाहिर की है /
गैसड़ी बलरामपुर
राजेश श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने