चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव’’ के अवसर पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
बहराइच 05 फरवरी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रान्ति ‘‘चैरी चैरा आन्दोलन‘‘ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘‘चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर वृहस्पतिवार को देर शाम नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के नामचीन कवियों एवं शायरों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत की गयीं जिनका श्रोताओं द्वारा आनन्द लिया गया।
शायर अल्लन बहराइची की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन में आशुतोष श्रीवास्तव, राघवेन्द्र त्रिपाठी, महेश्वर बख्श सिंह, रईस सिद्धीकी, प्रदीप पाण्डेय, पी.के. प्रचण्ड, रामसूरत जलज, तिलकराम अजनवी, नाजिम बहराइची, राशिद राही, तारिक बहराइची, अदील सिद्धीकी सहित अन्य कवियों एवं शायरों द्वारा रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। कवि सम्मेलन का संचालन राघवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार द्वारा सभी कवियों एवं शायरों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know