मिर्जापुर। कृषि योजनाओं का लाभ आम किसानों तक पहुंचाने में कृषि विभाग मिर्जापुर को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इससे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फूले नहीं समा रहे हैं। कृषि विभाग की ओर से सभी जनपदों की जनवरी, 2021 की रैकिंग तैयार की गई। इसमें मिर्जापुर को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सभी उप निदेशक कृषि के अथक प्रयास व मेहनत का परिणाम बता रहे हैं।
जनपद के कृषकों को महत्वपूर्ण कृषि कार्यक्रमों /योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में जनपदों की प्रतिस्पर्धात्मक रैकिंग तैयार की गयी। जिसमें परफॉरमेंस इडिकेटर्स तैयार करायी गयी। जिसमें डीबीटी में 15 अंक, पीएम किसान में 25 अंक, कृषि यंत्रीकरण में 15 अंक, किसान क्रेडिट कार्ड में 10 अंक, बीज वितरण में 5 अंक, गुणवत्ता नियंत्रण में 15 अंक निर्धारित किए गए। ऐसे परफॉरमेंस के आधार पर प्राप्तांक 100 में हरदोई 79. 40 पाकर पहले और 77. 23 अंक प्राप्त कर मिर्जापुर दूसरा स्थान पर रहा। इसी तरह तृतीय स्थान पर लखनऊ 70.89, चतुर्थ स्थान पर बुलंदशहर 69.88, पांचवे स्थान पर बिजनौर 68.93, छठवें स्थान पर इटावा 68.58, सातवें स्थान पर प्रतापगढ़ 68.25, आठवें स्थान पर सीतापुर 67.92, नौवें स्थान शामली 67.85 एवं दसवें स्थान पर चित्रकूट 67.13 पर चयनित किया गय है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने