++अयोध्या ब्यूरो चीफ ,डा०ए०के०श्रीवास्तव+
सोहावल ,अयोध्या
सोहावल क्षेत्र के प्रमुख बाजार बड़ागाँव व काँटा की दुकानो पर धड़ल्ले से खाद्य पदार्थ मे मिलावट, एक्सपाईरी डेट का सामान बिक्री की शिकायत पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिनेश चौधरी ने लखनऊ से आई व्हीकल टीम के साथ बडागांव, पूरे कीरत काँटा पहुँचकर खुले सामानो की जांच की। मोबाइल जांच के दौरान एक मिठाई की दुकान पर ज्यादा रंग तथा दुसरी दुकान पर खराब लड्डू के साथ पैरो मे लगाने वाला रंग पाया गया। किराना की दो दर्जन दुकानो मे खुला बिक्री करने वाले मसालो मे हल्दी धनिया मे मिलावट पाई गयी।सभी को भविष्य मे ऐसी गलती पाए जाने पर कडी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई। पूरे कीरत काँटा चौराहा की किराना के साथ मिठाई चाय बेचने वालो की भी जांच हुई। सभी बिक्री होने वाले सामानो मे भारी मात्रा मे खामियाँ पाए जाने पर पाँच दुकानो की सेंम्पलिग की गयी। इस बाबत मे जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मिडिया कर्मी अशोक मिश्रा की शिकायत पर सभी ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख बाजारो मे लखनऊ से आई मोबाइल स्कवायड टीम अरविंद प्रजापति सम्राट के नेतृत्व मे जांच टीम गठित की गयी हैं।अयोध्या जिला मे भदरसा गोसाईगंज, सोहावल तारून, बारून, मुबारक गंज की बाजारो मे पहुचकर जांच की जा रही है। मिलावट करने वाले किसी भी दुकानदार को चेतावनी देकर छोडा नही गया है। मोबाइल जांच मे मामूली खामी पाए जाने वाले की रिपोर्ट तैयार कर कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know