मिर्जापुर || उत्तराखंड में जोशीमठ बांध टूटने से गंगा नदी में सावन-भादौ के महीने की तरह बाढ़ की संभावना व्यक्त की जा रही है। अगले 5-6 दिनों के भीतर अलकनन्दा नदी का पानी गंगा नदी के जरिए यूपी के प्रयागराज तक आने की संभावना से प्रयागराज के संगम-तट पर चल रहा माघ-माह का मेला प्रभावित हो सकता है। प्रयागराज जिला प्रशासन ने रविवार, 7/2 की शाम इस संबन्ध में रणनीति बनाने के लिए आपात बैठक बुलाई है।
बांध टूटने की खबर से यूपी का सिंचाई विभाग जगह जगह एलर्ट हो गया है। यहां बाढ़ सागर संगठन तथा बेलन नहर प्रखंड के अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश कुमार यादव ने जानकारी के क्रम में सिर्फ इतना कहा कि डैम का पानी अंतत: गंगा में आएगा। मिर्जापुर तथा वाराणसी में जल-स्तर बढ़ेगा। पानी की गति को देखते हुए 5-6 दिन के आसपास यूपी में इसका असर दिखाई पड़ने लगेगा।
बहरहाल डैम टूटने के बाद उत्तराखंड में पानी की गति भयावह यह दिखी कि रास्ते में हाई-वे का पुल भी बह गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know