*नहीं आए परीक्षक, परीक्षार्थियों ने किया रिवीजन*
श्रावस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की ओर से जिले में तीन से बारह फरवरी के मध्य इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा कराने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद बुधवार को इंटरमीडिएट के संबंधित सभी छात्र छात्राएं प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर विद्यालय पहुंचे। लेकिन परीक्षक नहीं आए। ऐसे में परीक्षार्थी अपने प्रैक्टिकल का रिवीजन करते रहे। इस दौरान उनके चेहरों पर मुस्कान भी देखने को मिली। प्रयोगात्मक परीक्षा देने आए छात्र छात्राएं परीक्षक के न आने से हतोत्साहित नहीं थे। उनका मानना था कि कोरोना काल में विद्यालय बंद होने के कारण उन्हें पूरी तरह से प्रयोग करने का अवसर नहीं मिला। ऐसे में एक दिन दोबारा रिवीजन करने से उन्हें फायदा होगा। यही मानना शिक्षकों व प्रयोगशाला सहायकों का भी था। जो छात्र-छात्राओं को दोबारा प्रयोग करना सिखा रहे थे।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know