गिरजा शंकर गुप्ता
 अंबेडकर नगर 18 फरवरी 2021। जनपद में यातायात पुलिस विभाग अपनी कार्यशैली को लेकर आजकल जितनी चर्चा में है, उतनी ही रोचक यूपी यातायात पुलिस की वर्दी भी होती जा रही है। हाल ही में अंबेडकर नगर जनपद में पुलिस की वर्दी का विषय कई बार चर्चा का विषय बन चुका है।  जनता के के बीच यातायात पुलिस कर्मियों की एक अलग पहचान बन सके।यूपी पुलिस के मुताबिक प्रदेश में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में चौराहों व व्यस्त बाजारों में ड्यूटी करते हैं। यातायात पुलिस के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया। 
इसलिए वर्दी के रंग 
- टोपी नीली
- बेल्ट काली
- सीटी डोरी नीली
- स्वेटर नीला
- मोजे नीली
इसके अतिरिक्त शर्ट सफेद एवं पैन्ट नीली रहेगी।कुछ यातायात कर्मी ड्यूटी पर वर्दी पहनकर नहीं आते। हालांकि मीडिया को देखकर बिना वर्दी वाले कई कर्मचारी तो तुरंत खिसक गए। लेकिन अंबेडकरनगर में कुछ यातायात कर्मी अपनी वर्दी में नहीं दिखाई पड़े । जिसके कारण आम जनता यह नहीं समझ पाती यातायात विभाग के कर्मचारी हैं या पुलिस के?

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने