राजगढ़(धार)झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कल पेटलावद में बयान दिया कि हिन्दू समाज से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दिन में चंदा लेकर रात को शराब पी जाते है।इसी बयान को लेकर समग्र हिन्दू समाज मे आक्रोश व्याप्त है
पूर्व पार्षद निलेश सोनी ने कहा कि इससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है।
राजगढ़ की मैन चौपाटी पर हिन्दू समाज के द्वारा कांतिलाल भूरिया का पुतला दहन किया गया।
प्रफुल रावल विजय व्यास नरेश मामा राजा मकवाना मुकेश यादव हेमन्त वागरेचा भरत व्यास गौरव सराफ राकेश राठौड़ राहुल जैन सहित हिन्दू समाजजन उपस्थित थे।
कांतिलाल भूरिया के खिलाफ नारेबाजी की गई।ओर पुतला दहन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know