चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर सम्मानित किये गये सेनानी व आश्रित

बहराइच 04 फरवरी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रान्ति ‘‘चैरी चैरा आन्दोलन‘‘ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘‘चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। 
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर व विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित विधवा पेंशनर्स श्रीमती सावित्री देवी पत्नी रामचन्द्र उर्फ धर्मव्रत, गीता देवी पत्नी राम करन, चन्द्रकांती देवी पत्नी लालचन्द्र, बेचाना पत्नी राम औतार, सावित्री देवी पत्नी नेतराम, सेवादासिन पत्नी गुरूद्दीन उर्फ गुरूप्रसाद, शान्ती देवी पत्नी हनुमान प्रसाद, रघुवती देवी पत्नी रामराज, कबुतरी देवी पत्नी हरिश्चन्द्र उपाध्याय व सुन्दरा देवी पत्नी विजय भारती को फूलों की माला व शाल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया


तहसील सदर से चंद्र शेखर अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने