सर्विस लेन सडक मे अनाधिकृत वाहनों के खड़े होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित
कालपी (जालौन)
जोल्हूपुर से कालपी तक
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर आवागमन के लिये सर्विस लेन सडक मे तमाम वाहन संचालक अपनी - अपनी गाड़ियों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर रहे है फलस्वरूप सर्विस लेन सडक मे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी के यमुना पुल से लेकर जोल्हूपुर तक कई जगह सर्विस लेन सडक भी आवागमन के उद्देश्य से निर्मित कराई गयी है। सर्विस लेन सडक के दोनों तरफ कई स्थानों मे वाहन संचालक अपनी - अपनी गाड़ियों को खड़ा करके अपने - अपने घरो को चले जाते है। हाईवे किनारे रहने वाले लोग बतलाते है कि कई वाहन तो 3-3 दिनों तक खड़े रहते है। वाहनों के अनाधिकृत तरीके से खड़े होने से सर्विस लेन सडक मे गाड़िया चलाने वाले लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है। दुर्गा मंदिर चौराहा तथा ग़ल्ला मंडी के सामने एक - दो नहीं बल्कि दर्ज़न - दर्ज़न भर गाड़िया स्थाई रूप से अनाधिकृत ढंग से खड़ी रहती है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know