*नेपाल रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पत्रकार को सम्मानित किया*
नेपाल रेड क्रॉस सोसाइटी जिला बांके शाखा की जिलास्तरीय वार्षिक साधारण सभा गुरुवार को जिला बांके के खजुरा में सम्पन्न हुई।जिला समन्वय समिति के प्रमुख अजय श्रीवास्तव ने मानवीय सेवा को और सक्रिय बनाने का अनुरोध रेड क्रॉस सोसाइटी से किया।खजुरा गांव सभा के प्रधान किस्मत कक्षपति ने मानवीय आपदा के समय सहयोग के लिए रेड क्रॉस की प्रशंसा की।बांके जिले के सहायक जिलाधिकारी दीर्घराज उपाध्या ने कहा कि कोविड 19 समय रेड क्रॉस का योगदान सराहनीय रहा है।बागेश्वरी उपशाखा के अध्यक्ष जीवनाथ सापकोटा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में जिला बांके शाखा के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह सम्झना,गैर सरकारी संस्था बांके के अध्यक्ष नमस्कार शाह ने मानवीय आपदा पर रेड क्रॉस की भूमिका की सराहना की।रेड क्रॉस के प्रचार प्रसार में योगदान के लिए नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार पूर्ण लाल चुके को नकद 5000 हजार रुपये धनराशि सहित दुशाला उढ़ा कर सम्मानित किया गया।सोसाइटी के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन शाखा के मंत्री अजीज अहमद सिद्दीकी ने प्रस्तुत किया। श्री सिद्दीकी ने बताया कि बीते एक साल में सोसाइटी द्वारा 1 लाख 55 हजार 5 सौ 87 लोगो को सहायता पहुचाई गयी हैं। बाँके जिले मे नेपाल रेड क्रांस की 17 उप शाखाएं हैं।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know