+++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+


*सोहावल अयोध्या*

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सुबह से ही जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद के आवास पर इकट्ठा होने लगे। रौनाही थाना प्रभारी रामाश्रय राय को सूचना मिलते ही अपनी पुलिस फोर्स के साथ आवास पर पहुंचकर किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट रखा किसान नेता अपनी गिरफ्तारी देने को लेकर  डटे रहे। जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद का आरोप है कृषि बिल किसानों के लिए हितकारी नहीं है और तीनों काले कानून वापस किए जाएं, और रोज पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ना और घरेलू रसोई गैस का दाम बढ़ाने को लेकर जमकर चौराहे पर नारेबाजी हुई। सरकार इसे पूंजीपतियों को बढ़ावा देने के लिए इसे लागू कर रही है  भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसान नेता फरीद के आवास से निकलकर सोहावल नहर चौराहे पर पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार प्रमेश कुमार को दिया। ज्ञापन देने वालों में  राकेश वर्मा  अली उल्ला  खा इंदरजीत निषाद ननकू राम बैग मोहम्मद राम तीरथ तिवारी राम आनंद अनंतराम तिलकराम राम लखन मोहम्मद कासिम मोहम्मद हलीम राम लखन केश मता रामावती गंगा जली रज पता सुनीता राम लखन रामलोटन आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने