उतरौला (बलरामपुर) तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षताअपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल व अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने किया। समाधान दिवस पर कुल 80 मामले आये जिनमें से 09 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष मामलों के निपटारे हेतु स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया।
लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने भीषण हाड़ कपाऊं ठंड में गरीब, असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित कराये जाने की मांग की है। उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने उतरौला से सादुल्लाहनगर, मनकापुर, अयोध्या व प्रयागराज मार्गों पर परिवहन निगम की बसों का संचालन करने की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है।ग्राम बासूपुर कलन्दर जोत निवासी बतूला पत्नी मोहम्मद मुस्तकीम ने अपने पति के नाम दर्ज संक्रमणीय भूमि गाटा संख्या 113पर उठे दीवाल को अतिक्रमण के नाम गिरा देने का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र दिया है।दिए गए पत्र में कहा कि प्रार्थनी अपने उपरोक्त भूमि पर दीवाल बनाया था जिसे राजस्व विभाग कर्मियों ने बिना नोटिस जारी किए उक्त दीवार को जेसीबी द्वारा गिरा दिया गया है। समाधान दिवस पर कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से राजस्व विभाग से संबंधित 9 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष मामलों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया है।
इस मौके पर सीओ राधा रमन सिंह, तहसीलदार रोहित मौर्य,प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय, बीडीओ द्विव्या त्रिपाठी, सीडीपीओ सत्येन्द्र सिंह, स्वास्थ अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know