खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विभिन्न स्थानों से संग्रहीत किये नमूने


बहराइच 24 फरवरी। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश के क्रम में खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में फखरपुर बाजार में अशोक कुमार सिंह की दुकान से छेने का रस्गुल्ला, मरौचा में मनोज कुमार गुप्ता की दुकान से बेसन, टिकोड़ा मोड़ से गुफरान पुत्र इस्लाम की दुकान से लाल जुबान चूरन एवं लालपरी माउथ फ्रेशनर तथा नीरज कुमार यादव पुत्र राम सखर निवासी ग्राम कोलुहा थाना पयागपुर से दूध एवं परमानन्द पुत्र मोहन निवासी नौव्वाजोत थाना रामगांव से दूध का नमूना संग्रहीत किया गया। जांचोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि मेरे साथ टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.पी.एन. सिंह एवं डा. विश्राम, डा रामतेज एवं राघवेन्द्र प्रताप वर्मा सम्मिलित रहे।


कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने