अयोध्या...
आज भारत बंद पर अयोध्या का प्रशासन सख्त..
भारत बंद का फैसला भारत देश के सभी टा्सर्पोर्ट, टे्ड यूनियन GST,चार्टर्ड एकाउंटेंट के वकील, व भारत किसान संगठन ने किया इस आंदोलन का समर्थन सयुंक्त किसान मोर्चा के साथ के कई अन्य वर्ग के संगठन भी समर्थन कर रहे हैं | भारत बंद के दौरान सभी राज्यों के सभी शहरों में जगह जगह धरना प्रदर्शन की तैयारी किये जाने की खबर आई है | जिसे देखते हुए आज भारत बंद के दौरान अयोध्या जिले के प्रशासन ने शहर के सभी प्रमुख स्थानो भारी पुलिस बल के जवानों की तैनाती का आदेश दिया गया ताकि शहर में होने वाले धरना प्रदर्शन से किसी प्रकार की समस्या न हो |
आज भारत बंद के दौरान शहर की सुरक्षा, शांति - बहाली को लेकर जिलाधिकारी महोदय श्री अनुज कुमार झा जी ने शहर के सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल के जवानों के साथ होमगार्डों की भी तैनाती की गई है |-------+अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know