रेशम पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कारोबार पर असर के मद्देनजर बनारस के साड़ी कारोबारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन व सिल्क ट्रेड एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पीएम से मिलकर कस्टम ड्यूटी कम होने की मांग रखेगा।
रेशम, कॉटन के धागों के अलावा जरी के दाम बढ़ने से बुनकरों, साड़ी कारोबारियों के सामने संकट आ गया है। रेशम की कीमतें 500 रुपये तक बढ़ गई हैं। जबकि कॉटन धागे व जरी के दाम 200 रुपये तक बढ़ने से साड़ी व ड्रेस मैटेरियल की लागत बढ़ गई है। बनारस में हैंडलूम व पावरलूम पर सबसे ज्यादा रेशम, कॉटन के धागों का इस्तेमाल होता है। इसलिए कस्टम ड्यूटी बढ़ने का असर सबसे ज्यादा बनारस व आसपास के जिलों में साड़ी कारोबार पर पड़ा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know