मेडिकल बुलेटिन

बहराइच 03 फरवरी। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 112 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 113 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 112 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 12 तथा होम आईसोलेशन में कुल 06 मरीज हैं। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 313776 कुल प्राप्त रिपोर्ट 313039 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4129 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 308910 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1668 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1731 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 737 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 141095 कुल प्राप्त रिपोर्ट 140358 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2111 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 138247 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 753 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 816 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 737 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6950 कुल प्राप्त रिपोर्ट 6950 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 470 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6480 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 14 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 14 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 165731 कुल प्राप्त रिपोर्ट 165731 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1548 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 164183 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 901 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 901 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 69 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4129 कुल ठीक हुए केस 1561, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 75, होम आईसोलेशन ओवर 2474 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 19 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 18 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 04, महसी में 01, नानपारा में 03, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर 03 तथा तहसील सदर 06 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 02 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में शून्य, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।  


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने