जौनपुर। शुक्रवार को पुलिस हिरासत में कृष्णा यादव उर्फ पुजारी यादव की मौत के मामले में सपा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी पहुँचे मृतक के गांव,मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद व न्यायायिक जाँच की मांग,सभी आरोपी पुलिस कर्मियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, वही सपा का 11 सदस्यीय टीम जांच कर मामले की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेगी,

मौके पर पुलिस के सभी आलाधिकारी व भारी फोर्स,बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर पहुँचे थे रामगोविंद चौधरी ने कहा जिस तरह पुलिस ने यह कार्य मानवता को शर्मसार कर रहा है आज तक उस बच्चे के ऊपर आज तक 151 की तक की धारा नहीं थी लेकिन पुलिस के लोगों ने उसे घर से उठा कर इतनी बेरहमी से मारा फिर घर फिर 12:00 बजे लौट कर घर ले गए और उसके घर मे रखें 60000 हजार रुपये ताला तोड़कर निकालने के बाद वहीं उसे पटक दिया इतना ज्यादा मारा की कृष्ण कुमार यादव को वहां से लेकर थाने गये और फिर थाने मे इतना मारा की उसकी मौत हो गई और पुलिस प्रशासन इसका लीपापोती करने में लगी रही लेकिन वही जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं के दबाव की वजह से प्रशासन थोड़ा नरम कर कर एफ आई आर दर्ज किया लेकिन हम उसे संतुष्ट नहीं हैं जब तक पुलिसकर्मी को जेल भेज कर तत्काल उस पर कार्रवाई करें और उनको न्याय दें यह प्रकरण बहुत गंभीर है इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और वर्तमान जज से इसकी जांच कराई जाए आज उत्तर प्रदेश में जिस तरह लूट हत्या बलात्कार चरम पर है देश में पहला स्थान उत्तर प्रदेश का आता है जहां सबसे ज्यादा लूट हत्या बलात्कार हो रहा है न्यायिक जज टीम ने भी माना है की उत्तर प्रदेश मे अपराध सबसे अधिक हैऔर तमाम संस्थाओं ने भी इसको बताया है कि उत्तर प्रदेश में देश का सबसे अपराधिक उत्तर प्रदेश बन गया है जिस तरह आए दिन योगी ने पुलिस प्रशासन को ठोको नीति के तहत छूट दे दी है जहां भी पुलिस प्रशासन पा रही है निर्देशों को ठोकने का काम कर रहे हैं ऐसी दशा में मुख्यमंत्री जी से जब यह उत्तर प्रदेश चलाएं नहीं जा रहा है तो उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और जौनपुर जिले में अभी एक दूसरी घटना भी कुछ दिनों पहले हुई थी जिसमें समाजवादी पार्टी के सभासद बाला लखंदर के हत्या हो गई थी हम प्रशासन से मांग करते हैं उनके परिजनों को कम से कम ₹1000000 का आर्थिक मदद दे और विगत कुछ दिन पहले जलालपुर में मुर्दा को फूटते हुए आ रहे लोगों का एक्सीडेंट हो गया 7 लोगों की मृत्यु हो गई हमारी सरकार से मांग है मृतक परिवार को पांच ₹500000 और घायल को ढाई ढाई लाख का आर्थिक मदद दे उत्तर प्रदेश का हाल बहुत बेहाल है सारे लोग मनमानी तरीके से शासन और प्रशासन चला रहे हैं योगी जी के हाथ में कुछ रह नहीं गया है योगी जी से ये कुर्सी सभाली नहीं जा रही है अगर योगी जी कुर्सी नहीं संभाल पा रहे हैं तो इस्तीफा देकर अपने मढ चले जाएं उनका सही स्थान गोरखपुर का मढ ही है राजनीति करना और सरकार चलाना योगी बाबा जी के बस की बात नहीं है फिर वे पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद के मृत्यु के हो जाने पर उनके घर जा कर उनके श्रद्धांजलि दिऐ मुख्य रूप से शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई, जगदीश सोनकर, लकी यादव, राज नरायन बिन्द, बाबा दुबे,जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव मो0 आजम खान, हिसामुद्दीन शाह,श्याम बहादुर पाल,राहुल त्रिपाठी,राजनाथ यादव, यशवंता यादव,जयहिंद यादव, राजन यादव, शेखू खा,गुलाब यादव ,श्याम नरायण बिन्द ,आदि लोग मौजूद रहे। 
चीफ ब्यूरो अमित कुमार श्रीवास्तव जौनपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने