बिल्वामृतेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्री के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा
आगामी दिवसों में नदी के जल की स्थिति को देखा जाएगा तथा उसके अनुरूप ही व्यवस्था की जाएगी
धार /सांसद छतरसिंह दरबार,क्षेत्रिय विधायक पांचीलाल मेड़ा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने धरमपुरी में स्थित बिल्वामृतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्री के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में मंदिर के परिसर में अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों की बैठक ली। उन्हें बताया गया कि 10 मार्च को शाही सवारी निकाली जाएगी। आयोजित होने वाले मेले के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और साफ-सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह नेे मेले के दौरान नर्मदा नदी के घाट पर महिलओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था और घाट पर नाव, होमगार्ड तैराकों, आवश्यक उपकरण व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।कहा गया कि नर्मदा नदी में ऐसे स्थान चिन्हित करें, जिनपर सुरक्षा के लिए होमगार्ड का बल मय पृथक-पृथक मोटर बोट के तैनात कर सकें। साथ ही गोताखोरों की व्यवस्था भी की जाएं। मंदिर तक पहुॅंच मार्ग में आवश्यकतानुसार संकेत लगाए जाए। ताकि श्रद्धालुओं का निर्बाध आवागमन हो सके। जनप्रतिनिधि द्वय ने कहा कि मेले को बेहतर करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। जान-माल की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी। आगामी दिवसों में नदी के जल की स्थिति को देखा जाएगा तथा उसके अनुरूप ही व्यवस्था की जाएगी। बैठक के पुर्व कलेक्टर श्री सिंह ने मंदिर के कटाव वाले क्षेत्र में बनाई जा रही बाउण्ड्रीवाल का अवलोकन किया।
बैठक में उपस्थित नागरिेकों ने भी आवश्यक सुझाव रखे। साथ ही प्रशासन ने भी आगामी दिवसों में आयोजित होने वाली बैठक के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशिष वशिष्ठ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिव्या पटेल, तहसीलदार योगेन्द्र मोर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know