गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर। बेवाना थाना परिसर में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने व अपराध रोकने के लिये बेवाना थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने लेखपाल और बीट सिपाही एवं बीट निरीक्षकों की एक गोष्ठी का आयोजन किया। प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने लेखपाल से अपने गांवों के आसपास राजस्व मामलों को लेकर शांति-व्यवस्था भंग करने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा।
थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने लेखपाल और बीट उप निरीक्षक एवं बीट आरक्षी के मोबाइल नंबर अपने पास रखें जिससे कोई भी राजस्व मामले के निस्तारण में समस्या हो तो तत्काल अपने अधिकारियों को समय से अवगत कराएं जिसका समाधान तुरंत किया जाएगा जिससे पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार का खलल न उत्पन्न होने पाए। थाने पर तैनात आरक्षीयों को निर्देश दिया कि लेखपाल के साथ समन्वय स्थापित कर राजस्व मामलों का निस्तारण तुरंत कराया जाए। और होली त्यौहार के ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय सिपाहियों को निर्देश दिया कि शराब ब्रिकी, जुआ व सट्टा करता हो तो सूचना दें। आरोपित के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने कहा किसी भी तरह की सूचना वाट्सएप के माध्यम से भी अपने आसपास की सूचना पुलिस को दे सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know