गिरजा शंकर गुप्ता
 अंबेडकरनगर 8 फरवरी 2021। वित्तीय साक्षारता सप्ताह* के अंतर्गत अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा लोगो को बैंकिंग से संबन्धित विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक *राकेश* चन्द्रा ने वीडियो कानफ्रेंसिंग के माध्यम से जनता से रूबरू हुए। एलडीएम, निदेशक आरसेटी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त उद्द्योग, वित्तीय सलाहकार मौजूद रहे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे। 
     वर्तमान वित्तीय वर्ष मे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षारता सप्ताह का थीम- “क्रेडिट अनुशासन का विकास और आवश्यकता के अनुसार वित्तीय अधिकृत संस्थानो से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहन” के तहत बड़ौदा आरसेटी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लोगो को बैंको से ऋण लेना, सही मद मे उपयोग करना, निर्धारित समय से चुकाने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत जानकारी दिया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक *राकेश* चन्द्रा वीडियो कानफ्रेंसिंग के माध्यम से जनता से मुखातिब हुए और लोगो की जिज्ञासाओ को सुलझाते हुए समस्याओ के निदान हेतु आवश्यक जानकारी दिया। 8 फरवरी से 12 फरवरी तक वित्तीय साक्षारता सप्ताह के तहत जनता को जागरूक किया जाएगा। एलडीएम आशीष सिंह, निदेशक आरसेटी अजय कुमार वर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार आर0 बी0 यादव, उपायुक्त उद्द्योग आशुतोष पाठक, वित्तीय सलाहकार जी0 के0 पाण्डेय मौजूद रहे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे लोगो ने बैंकिंग की जानकारी प्राप्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने