NCR News:दिल्ली सरकार ने निर्माण श्रमिकों के लिए सोमवार को बड़ी घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि निर्माण श्रमिकों के लिए सरकार बड़े पैमाने पर पंजीकरण अभियान शुरू कर रही है ताकि दिल्ली के श्रमिक शिक्षा, पेंशन, मातृत्व, विवाह आदि से संबंधित दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसी माह सरकार ने करीब 488 श्रमिकों को अलग अलग मदों में 3.18 करोड़ का भुगतान किया है। सिसोदिया ने कहा कि निर्माण श्रमिक देश के रिढ़ की हड्डी हैं। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के पीछे इनका ही हाथ होता है। ये खड़े होते हैं तो हमारी इमारतें खड़ी होती हैं।सरकार ने ऐसे श्रमिकों के लिए कई योजनाएं बनाई हुई हैं, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं है कि इन योजनाओं का फायदा कैसे उठाया जाए। इसके लिए हमने बड़ा फैसला लिया है।जानकारी के अनुसार दिल्ली में 10 लाख निर्माण श्रमिक हैं, जिनमें से 2लाख 12 हजार श्रमिक हमारे पंजीकरण नेटवर्क में हैं। इनमें से 29 हजार लोगों का पिछले दिनों पंजीकरण का एक साल पूरा हुआ है। उन्हें हमने दोबारा पंजीकरण के लिए सूचना भेज दी है। वहीं 50 हजार लोगों का पंजीकरण चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know