औरैया // गोरखपुर से औरैया आ रही बस की वायरिंग में अचानक आग लगने से जल गई चालक ने किसी तरह आग बुझाई और जान जोखिम में डालकर यात्रियों को औरैया तक पहुँचाया डिपो पहुँचने पर चालक ने राहत की सांस ली दिल्ली रूट पर चलने वाली औरैया डिपो की बस यूपी 79 टी 1556 को शनिवार को गोरखपुर भेजा गया था वहाँ से चालक बस लेकर चला तो तारों में आग लग गई चालक धर्मेंद्र ने सूझबूझ दिखा किसी तरह आग बुझाई और कुछ देर गाड़ी को खड़ा रखने के बाद तारों को दुरुस्त कर 45 सवारियों को औरैया तक लाया चालक ने बताया कि रास्ते में कई बार तारों के गर्म होने पर उसने बस रोकी और ठंडा होने के बाद बस चलाई डिपो में आने के बाद अधिकारियों ने बस में मामूली मरम्मत के बाद धर्मेंद्र को दूसरे रूट पर भेजना चाहा तो उसने इनकार कर दिया चालक ने बताया कि बस की वायरिंग पूरी तरह जल चुकी है इससे हादसे की आशंका है वायरिंग का कार्य दुबारा सही से किया जाय तभी बस को सुरक्षित तरीके से कहीं ले जाया जा सकता है। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने