उत्कृस्ट प्रदर्शन करने वाली  पुरस्कृत छात्राओं के चेहरे खिले

कालपी (जालौन)
वुधवार को
यातायात जागरूकता कार्यक्रम सडक दुर्घटना मे रोक थाम यातायात सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाली कालपी कॉलेज कालपी की छात्राओं को पुरस्कृत करके प्रशस्ति पत्र दिये गये।
 कालपी कॉलेज मे सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज उरई ने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम के प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह के मुताबिक छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता मे छात्र राजीव कुमार, निबंध प्रतियोगिता मे रौशनी यादव, रंगोली प्रतियोगिता मे लक्ष्मी यादव, अरविया एवं इकरा लघु कहानी प्रतियोगिता मे जाह्नवी निगम व शिवांगी यादव के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम मे प्राचार्य डॉ सुधा गुप्ता के द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम डॉ मधु प्रभा तिवारी, डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, डॉ सोमचन्द चौहान, डॉ चंद्र भान सिंह, डॉ राधा रानी, डॉ विनीत कुमार, डॉ कीर्ति पुरवार, डॉ आरती पाण्डेय, डॉ नीति पाण्डेय, डॉ अरुणेश बाजपेई, नीलिमा निगम लक्ष्मी ओझा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मेंद्र पाल सिंह के द्वारा किया है।पुरस्कार पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने