अंबेडकरनगर 23 फरवरी 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मरैला स्थित जेल पहुंचकर बंदियों से रूबरू हुए।इस दौरान उन्होंने महिला बंदी गृह में पहुंचकर महिलाओं की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने उनकी खानपान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एक-एक कर समस्त पुरुष बंदी गृह का जायजा लिये। उन्होंने इस दौरान पुरुष बंदियों से वार्ता कर उनके रहन-सहन एवं हाल-चाल जाना।कुछ बंदियों ने जिलाधिकारी से अपनी बीमारी के बारे में अवगत कराया ।जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जेल अधीक्षिका  हर्षित मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि कुशल डाक्टरों की टीम बुलवाकर बीमार बंदियों का इलाज कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने जेल के अंदर संचालित रसोई गृह पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिये। बंदियों से पूछे जाने पर बंदियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मीनू के अनुसार खाना दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षिका को निर्देश देते हुए कहा कि बंदियों के रहन-सहन खान-पान मानक के अनुसार निर्धारित होना चाहिए, साथ ही साथ बीमार बंदियों को कैंप लगाकर डाक्टर टीम द्वारा इलाज कराया जाए ।मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं सीसीटीवी कैमरे से इन पर पूरी नजर रखी जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने