*स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन तकनीक से किया गया सर्वे* 

 जगम्मनपुर, जालौन। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत माधौगढ़ तहसील में पंचनद क्षेत्र के तटीय गांवों का ड्रोन तकनीक से सर्वे किया गया।
 ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गृह स्वामियों के पास अपने मकान से संबंधित कोई अभिलेख नहीं होते हैं। ग्रामीण पीढी दर पीढ़ी अपने पैतृक मकान में रहते चले आ रहे हैं और उसे अपनी संपत्ति मान रहे होते हैं लेकिन अपने स्वामित्व के समर्थन में उनके पास कोई उचित प्रमाण नहीं होता है , इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वामित्व योजना का शुभारंभ कर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गृह स्वामियों को अधिकार अभिलेख उपलब्ध कराया जाएगा , इससे बैंकों से ऋण लेने व अन्य वित्तीय लाभों के लिए अपनी संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग करने के लिए सक्षम बनाएगा। व्यक्तिगत ग्रामीणों की आवासीय संपत्ति के सीमांकन के अतिरिक्त ग्राम पंचायतों व सामुदायिक संपत्ति जैसे गांव की सड़कें , तालाब नहरे ,खुले स्थान ,स्कूल, आंगनवाड़ी ,स्वास्थ्य उप केंद्र  आदि का सर्वे किया जाएगा। यही नहीं 1अनुपात 500 के पैमाने पर जीआईएम मानचित्र भी बनाए जाएंगे । इस योजना का उद्देश्य विवादों व कानूनी मामलों को कम करना है । ड्रोन सर्वे के बाद गांव में सर्वे का भौतिक सत्यापन होगा इसके बाद डिजिटल नक्शे बनाए जाएंगे तदोपरान्त खेतों की खतौनी की तरह घरों की घरौनी का कार्ड दिया जाएगा। सरकार की उक्त योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के तहत आज ग्राम कंजौसा (पंचनद) भिटौरा कनार, हिम्मतपुर, मढेपुरा, शिवगंज का ड्रोन तकनीक से सर्वे किया गया । इस अवसर पर सुजीत कुमार शुक्ला इंचार्ज ड्रोन टीम, सोनल सचान इको पायलट, देवी सिंह कुशवाहा ,जगराम सिंह सहायक के अतिरिक्त भाजपा रामपुरा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी ,क्षेत्रीय लेखपाल ओम नारायण चतुर्वेदी लल्लू राम राठौर व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने