अम्बेडकरनगर।बसखारी थाना क्षेत्र के बरही मोहनपुर सोसायटी के पास एसओजी टीम द्वारा अवैध रूप से काले तेल का कारोबार करने वाले युवकों के स्थान पर छापा मारकर भारी मात्रा में तारकोल बरामद किया गया। साथ ही कार्रवाई करने के बाद एसओजी की टीम ने दो को गिफ्तार करते हुए अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। काले तेल के अवैध कारोबार के साथ ही यहां पर पर्यावरण मानकों को ताक पर रखकर तारकोल भी बनाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी टीम को सूचना के आधार पर बरही मोहनपुर सोसायटी के पास छापा मारकर भारी मात्रा में ज्वलनशील तारकोल बरामद किया गया। जांच के दौरान टीम को काला तेल मिला भी मिला।काला तेल स्टाक करने के लिए दो हौद खोद रखे थे। हौदों में काला तेल भरा हुआ था। साथ ही वहां से भारी संख्या में ड्रम में भरा हुआ करीब 200 लीटर तारकोल भी बरामद किया।जांच में सामने आया कि ये तारकोल को ट्रक में लोड कर बिहार भेजने के फिराक में थे। टीम ने जब छापा मारा तो वहां से कई कर्मी दीवार फांदकर भाग गए। टीम ने मौके से तारकोल और काले तेल के साथ ही ट्रैक्टर, ट्रॉली बाइक, बिजली की मोटर व पाइप आदि बरामद किए।बसखारी थानाध्यक्ष का कहना है कि प्राप्त तारकोल को जिलापंचायत के अवर अभियंता ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने