*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल पहुंचकर कुक्षी क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क की मांग को लेकर पूर्व मंत्री रंजना बघेल एवं पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े ने की मुलाकात*

कुक्षी-धार जिले के कुक्षी क्षेत्र में टेक्सटाइल खोले जाने की मांग एवं कुक्षी ,धरमपुरी, मनावर की समस्याओं को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व विधायक श्रीमती रंजना बघेल पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े में भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की उन्होंने बताया कृषि क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क खोलें जाने से क्षेत्र के मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा क्षेत्र में कोई बड़ा उद्योग नहीं होने से क्षेत्र के मजदूरों को अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने के लिए जाना पड़ता है कुक्षी क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ  प्रदेश की कपास की उत्पादकता में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए उन्होंने  कुक्षी क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही यहां पर रोजगार की कमी है टैक्सटाइल पार्क खुलने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बेरोजगारी दूर होकर विकास की नई राह भी होगी  उन्होंने बताया प्रदेश में कपास उत्पादकता में निमाड़ क्षेत्र का बहुत अधिक योगदान रहता है यहां की रूई की घटाने अन्य प्रदेशों में भी पहुंचती है इसलिए कुक्षी क्षेत्र में टैक्सटाइल पार्क शीघ्र खोला जाए इसके साथ ही उन्होंने निसरपुर के किसानों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिस पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिलने का आश्वासन भी दिया इसके साथ ही पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने मनावर क्षेत्र में किसानों की सिंचाई को लेकर चतुर्थ चरण में शीघ्र पानी मिले यह मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी इसके साथ ही पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया इस अवसर पर धरमपुरी के पूर्व विधायक कालुसिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष कमलेश मानवे, जिला उपाध्यक्ष गोपाल सोलंकी कैलाश पाटीदार सुंद्रेल भी उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने