NCR News:ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना इलाके में स्थित अल्फा-2 में अकेले रह रहे नरेंद्र नाथ (72) की गला दबाकर और पत्नी सुमन नाथ (64) की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। नरेंद्र मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई हैं। घर में सभी अलमारियां खुली थीं और सामान बिखरा पड़ा था। ऐसे में लूटपाट के लिए हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि, लूटी गई रकम व आभूषण की जानकारी नहीं हो पाई है।वहीं, पुलिस ने आशंका जताई है कि नरेंद्र के साथ रात को शराब पीने वाले परिचित व उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, नरेंद्र दिल्ली में ऑटो पार्ट्स का कारोबार करते थे। वह वर्ष 2012 में परिवार समेत आकर ग्रेटर नोएडा में बसे थे। सुमन निशुल्क योग प्रशिक्षण देती थीं। जबकि उनका बेटा रोहित और पत्नी निधि परिवार के साथ ग्रेनो की ही एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहते हैं। निधि ग्रेनो के फादर एंगल स्कूल में शिक्षिका है। दंपती की बेटी सोनू और दामाद जतिन दिल्ली के सरिता विहार में रहते हैं। सुमन को स्वास्थ्य परीक्षण कराने दिल्ली जाना था। बेटी-दामाद शुक्रवार सुबह से ही उन्हें फोन कर रहे थे, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हो रहा था। इस पर सुबह लगभग सात बजे बेटी व दामाद उनके घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। भीतर कमरे में सिंगल बेड पर सुमन का शव पड़ा था। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और भाई-भाभी को दी। कुछ देर बाद थाना पुलिस, बेटा-बहू व अन्य परिचित रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी ग्रेनो जोन राजेश कुमार सिंह, एफएसएल, सर्विलांस आदि टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know