भारतीय जीवन बीमा निगम की युनिट 31102 द्वारा युनिट के संरक्षक लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न' को बालसाहित्य के " अमृतलाल नागर बालकथा सम्मान " हेतु चयनित होने पर किया गया सम्मानित...
निगम के मुख्य प्रबंधक पी०सी० शर्मा ने डॉ० रत्न की अभूतपूर्व सृजनशीलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की
भारतीय जीवन बीमा निगम की युनिट 31102 के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में " अमृतलाल नागर बालकथा सम्मान " हेतु चयनित किए जाने पर प्रखर साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न' का शारदा संगीत महाविद्यालय में सारस्वत अभिनन्दन किया गया। युनिट के सदस्यों ने शाल, माला, बुके इत्यादि से डॉ० रत्न को अलंकृत किया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम प्रतापगढ़ के मुख्य प्रबंधक पी०सी० शर्मा ने डॉ० रत्न की सराहना करते हुए कहा कि डॉ० रत्न बालमनोविज्ञान तथा बाल व्यवहार के कुशल चितेरे हैं। वे बाल समस्याओं की गहराई में जाकर लिखते हैं। जोर देकर कहा कि वे साहित्य के राष्ट्रीय गौरव हैं।
युनिट 31102 के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने कहा कि डॉ० रत्न ने अपनी व्यापक दृष्टि से बालसाहित्य को नई दिशा दी है। वे लेखन में बालचरित्र के विकास पर बहुत जोर देते हैं।
अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनन्दमोहन ओझा ने कहा कि डॉ० रत्न बच्चों को भगवान का रूप मानते हैं। उनको सम्मान मिलने जनपद गौरवान्वित हुआ है।
इस अवसर पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ के अन्तर्राष्ट्रीय एडवाइजर रोशनलाल ऊमरवैश्य, प्राध्यापक अशोक कुमार तिवारी, प्राचार्य बीना श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, कुसुमलता श्रीवास्तव, अजय दुबे एडवोकेट, प्रेम मोहन दुबे, शिवम तिवारी ने डॉ रत्न के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know