*
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के सभागृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने पानी जवानी किसानी की शुरुवात ललितपुर से की थी और समापन चित्रकूट से किया है। उन्होंने कहा की इस दौरान उन्होंने 70 से 80 सभाएं बुंदेलखंड मे किया है। वे पूरी तरह से जनता से जुड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा की चित्रकूट में बहुत ही जल्द फिल्म हब बनाया जाएगा।जिसके लिए 50 एकड़ जमीन चाहिए।फिल्म को टूरिज्म के साथ जोड़ रहे हैं।इससे पलायन करने वाले लोग विशेषकर बच्चे पलायन नहीं करेंगे और फिल्म मे रुचि रखने वाले बच्चो को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में राष्ट्रीय संत समागम की अनुमति दे दी है। जिसका टॉपिक *चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीर* रहेगा।यह कार्यक्रम 11 दिन का होगा।रामायण मेला परिसर में व्यासपीठ बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश देश के संत-महंत, महामंडलेश्वर आएंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे।इस समागम में नाटक रामलीला आदि दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के लाल किले पर झंडा फहराने वाले किसान नहीं हो सकते हैं।किसानों के जो नेता हैं उनके पास अथाह संपत्ति है और 12-12 पेट्रोल पंप है। इन किसान नेताओं को पाकिस्तान और कनाडा से पैसा मिल रहा है।किसान इस तरह का आंदोलन कभी कर ही नहीं सकते हैं।इसके अलावा उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने एक गाय पर ₹30 प्रतिदिन के हिसाब से भोजन पानी के लिए दे रही है।फिर भी बुंदेलखंड में अन्ना प्रथा नहीं रुक रहा है। इसके लिए उन्होंने कहा कि गाय को धर्म से जोड़कर हर मठ मंदिर में गायों को रखा जाए।अगर हर मठ मंदिर 10-10 गाय भी रखेंगे तो शायद अन्ना प्रथा से निजात संभव है। उन्होंने कहा कि हम लोग स्पोर्ट के लिए झांसी में जगह ढूंढ रहे हैं ।जगह मिल जाने पर खेल का मैदान बनाया जाएगा जिससे खेल में रुचि रखने वाले बच्चों को रोजगार मिलेगा। *जब बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला से पत्रकारों ने पूंछा की यहाँ के बड़े बड़े नेताओं के ट्रकों मे बालू,गिट्टी आदि ओवर लोड भरकर दिनभर फार्रटा भरते हैं और बालू का भी अबैध खनन होता है तो नेता जी ने चुप्पी साध ली और कहा की हमसे हमारे टापिक के बारे मे ही पूंछे।* इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के ओंकार सिंह,उपजा के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know