औरैया // ओवरलोडेड वाहन हादसों का भी कारण बन रहे हैं औरैया जालौन मार्ग पर आए दिन ओवरलोडेड वाहन गुजरते हैं जल्दबाजी के चक्कर में हादसे भी होते हैं इसके अलावा बिधूना, अछल्दा, कंचौसी में भी ओवरलोडेड वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते हैं साथ ही जाम की स्थिति बनी रहती है जर्जर सड़कों के कारण पिछले तीन वर्षो में 700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं बावजूद इसके प्रशासन चेत नहीं रहा है मात्र कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है जालौन औरैया मार्ग पर यहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड वाहनों की आवाजाही बनी रहती है जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं वर्तमान में ओवरलोडेड वाहनों के चलते सड़क जर्जर हो गई है इसके अलावा औरैया फफूंद मार्ग पर भी सैकड़ों ओवरलोडेड वाहन गुजरते हैं। खासकर गेल एवं NTPC के वाहनों का प्रतिदिन आवागमन बना रहता है इस मार्ग को बनवाए जाने के लिए 111 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था, लेकिन अभी तक ये मार्ग पूरी तरह से नहीं बन सका है मार्ग जर्जर होने से हादसों में बढ़ोत्तरी लगातर जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know