*छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षाओं के बाद संचालित हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट*
 *उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित खेल से नहीं प्रभावित हो रही  छात्रों की परीक्षाएं*
 *क्रिकेट टूर्नामेंट के दिनभर नहीं चलते हैं साउंड स्पीकर, परीक्षाओं के बाद चालू होते हैं साउडस्पीकर*
 गुनौर के उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान मे मैच  का आयोजन किया जा रहा है लाउडस्पीकरओं का उपयोग परीक्षाओं के बाद उपयोग किया जा रहा है ताकि उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों की परीक्षा प्रभावित ना हो जबकि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य ने भी मंजूरी दी है क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में नहीं चलते जब तक परीक्षाएं चलती हैं साउंड स्पीकर क्योंकि परीक्षार्थियों का परीक्षा समय डिस्टर्ब ना हो, क्रिकेट मैच के आयोजक द्वारा बाकायदा गुनौर प्रशासन  से मंजूरी लेकर ही टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन करवाया जा रहा है कोरोना संक्रमण के दौरान छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में चल रही परीक्षाओं के उपरांत ही करवाया जा रहा है
साजिश के तहत लगाए जा रहे आरोप को खगोलने  के लिए जब मीडिया की टीम स्कूल के अंदर पहुंची तो उन्हें मिला कुछ अलग परीक्षार्थी विद्यार्थियों से जब बात की गई तो उन्होंने साफ तौर से कहा कि हमें इस चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट से कोई समस्या नहीं है क्योंकि हमारे पेपर 3 बजे तक होते हैं और यहां का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 3 बजे के बाद ही किया जाता है और साउंड स्पीकरओं की आवाज हमें पेपर देने के बाद ही सुनाई देती है
*इनका कहना*
हमें इस टूर्नामेंट से कोई समस्या नहीं है हमारे जब पेपर हो जाते हैं तभी टूर्नामेंट चालू होता है
 *बलवीर रैकवार परीक्षार्थी*
हमारे पेपर 3 बजे तक चलते है और 3 बजे के बाद चालू होता है टूनामेंट हमें कोई  समस्या नहीं है ज़ब हमारे पेपर खत्म हो जाते हैं तब चालू होता है 
 *सचिन चौधरी परीक्षार्थी*
 मेरा बालक कक्षा 11मे  उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर में पढ़ता है मैंने भी उससे पूछा था कि टूर्नामेंट चल रहा है तो उससे कोई समस्या तो नहीं होती है तो  उसने बताया कि जब हम लोगों के पेपर हो जाते हैं और ना ही कभी उनके टीचर ने कहा कि टूर्नामेंट से समस्या होती है पेपरों के बाद ही चालू होता है क्रिकेट टूर्नामेंट
 *राम सिंह बुंदेला अभिभावक*

हिंदी  संवाद न्यूज़ के लिए जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने