वसंत पंचमी पर काशी पुराधिपति श्री बाबा विश्वनाथ के तिलकोत्सव का साक्षी बनकर काशी की जनता धन्य-धन्य हो गई। श्री आदि विश्वेश्वर के तिलकोत्सव के साथ ही काशी में फागुन की तैयारियां भी अब परवान चढ़ेंगी। मंगलवार की शाम को श्री काशी विश्वनाथ का तिलकोत्सव टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर विधि-विधान से संपन्न हुआ। बाबा के तिलकोत्सव के लिए महंत आवास कैलाश में परिवर्तित हो गया।
सायं सात बजे जालान परिवार की अगुवाई में तिलक की रस्म पूरी की गई। शहनाई की मंगल ध्वनि और डमरुओं के निनाद के बीच तिलकोत्सव की बधइया यात्रा निकली। सात थाल में तिलक की सामग्री लेकर जालान परिवार इस शोभायात्रा का हिस्सा बना। थालों में बाबा के लिए वस्त्र, सोने की चेन, सोने की गिन्नी, चांदी के नारियल सजा कर रखे गए थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know