बलरामपुर /बुधवार को स्थानीय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कालेज कालिथान बलरामपुर मे दो दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया ।
*योग विद्या से बन सकता हैै जीवन का लक्ष्य*
राष्ट्रीय आयुष मिशन क़े अन्तर्गत उ प्र राज्य आयुष सोसायटी द्वारा जिला होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारी क़े देखरेख मे दो दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया । कालेज क़े एमडी एम पी तिवारी ने कार्यक्रम का उदघाटन करतें हुये उपस्थित बच्चों को इसे नियमित जीवन मे अपनाने की बात कही । योग शिक्षक अमरजीत ने बच्चों को रोगों से दूर रखने क़े लिए व्यायाम और योग क़े नियमित उपयोग को दिनचर्या मे शामिल करने की बात कही । सूक्ष्म और भारी व्यायाम की समयानुसार उपयोगिता सहित अन्य महत्वपूर्ण योग क़े संबंध मे विस्तार से बताया । साथ हैै कई कपालभाती, अनुलोम बिलोम, भ्रस्तिका, भ्रामरी , उज्जयि प्राणायाम , आसन, योग और व्यायाम क़े कई बारीकियों को समझाया और व्यायाम भी कराया ।
इस अवसर पर विद्यालय क़े सह निदेशक आकाश तिवारी , पी एन तिवारी , श्रीमती मीता तिवारी , प्रमोद श्रीवास्तव , संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे,, लता श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know