कटे-फटे होठ एवं तालु की सर्जरी के लिए षिविर सम्पन्न
धार - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अध्ािकारी डाॅं. आरसी पनिका ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत कटे-फटे होठ एवं तालु की सर्जरी के लिए जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय षिविर का आयोजान लाहोटी हाॅस्पिटल भोपाल के चिकित्सकीय दल की उपस्थिति में किया गया। षिविर के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर आरवीएसके टीम द्वारा चिन्हांकित कुल 15 बच्चे यथा डही ब्लाॅक के 4 बच्चे, बाकानेर के 2, धार ब्लाक के 2, गंधवानी ब्लाॅक के 2, नालछा ब्लाक के 2, सरदारपुर ब्लाक के एक, मनावर ब्लाक के एक एवं तिरला ब्लाॅक के एक बच्चे षिविर में उपस्थित हुए। जिसमें से 9 बच्चों को सर्जरी हेतु चिन्हांकित कर भेजे गए।
षिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅं. पनिका एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅं. अनुसुईया गवली के मार्गदर्षन में सम्पन्न हुआ। इस षिविर में डा. संजय जोषी, एम बुन्देला के अलावा ब्लाक से अन्य डाॅंक्टर उपस्थित थे।
धार - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अध्ािकारी डाॅं. आरसी पनिका ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत कटे-फटे होठ एवं तालु की सर्जरी के लिए जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय षिविर का आयोजान लाहोटी हाॅस्पिटल भोपाल के चिकित्सकीय दल की उपस्थिति में किया गया। षिविर के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर आरवीएसके टीम द्वारा चिन्हांकित कुल 15 बच्चे यथा डही ब्लाॅक के 4 बच्चे, बाकानेर के 2, धार ब्लाक के 2, गंधवानी ब्लाॅक के 2, नालछा ब्लाक के 2, सरदारपुर ब्लाक के एक, मनावर ब्लाक के एक एवं तिरला ब्लाॅक के एक बच्चे षिविर में उपस्थित हुए। जिसमें से 9 बच्चों को सर्जरी हेतु चिन्हांकित कर भेजे गए।
षिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅं. पनिका एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅं. अनुसुईया गवली के मार्गदर्षन में सम्पन्न हुआ। इस षिविर में डा. संजय जोषी, एम बुन्देला के अलावा ब्लाक से अन्य डाॅंक्टर उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know