औरैया // शराब के ठेकों पर चोरी छिपे नकली शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं है आबकारी विभाग की ओर से सभी ठेकों पर मार्च के अन्त तक प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें लग जायेंगी इसके लिए शासन स्तर से तैयारियां की जा रहीं हैं इस मशीन के लगने से ठेका से शराब की बोतल खरीदने के बाद उस पर लिखे बार कोड को स्कैन करते ही शराब की असली नकली की गुणवत्ता का तत्काल पता चल जाएगा नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शासन की ओर से सभी ठेकों पर मार्च अप्रैल से पॉस मशीनें लगनी शुरू हो जाएँगी इसके लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि इस तरह शराब की असली नकली की पहचान आसानी से हो जाएगी क्यों कि शराब में मिलावट की बात आम हो गयी है सूत्रों के मुताबिक मिलावटखोर बोतल पर लगे ढक्कन को बड़े ही आराम से बिना सील टूटे निकाल लेते हैं शराब निकालने के बाद उसमें नकली शराब भरकर फिर से ढक्कन को बिना सील टूटे ही बोतल पर फिट कर देते हैं ठेकों पर लगाई जाने वाली पॉस मशीन सिर्फ बोतल पर बने बार कोड को ही स्कैन करेगी इससे मिलावट पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know